सोनीपत: मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोपियां वितरित की जानी थी लेकिन मंच से जैसे ही टोपियां वितरित की जाने लगी तो लोगों में टोपियां लेने के लिए मारामारी मच गई. इस मारामारी को रोकने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, लेकिन काफी देर तक लोगों की धक्का-मुक्की जारी रही.
इस दौरान कईं लोगों को मामूली चोटें भी आईं. रन फ़ॉर यूथ मैराथन का आयोजन सोनीपत जिला पुलिस लाइन में किया गया था. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का मैराथन की तरफ ध्यान कम, बल्कि टोपियों की तरफ अधिक दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें:- पिहोवा का 'प्रेत पीपल': अकाल मृत्यु आत्माओं को यहां मिलती है मुक्ति!