हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में आयोजित मैराथन में दिखी अव्यवस्थाएं, टोपी के लिए हुई मारामारी - सोनीपत मैराथन

सोनीपत में नेशनल यूथ डे के अवसर पर रन फ़ॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मैराथन में अव्यवस्थाओं का आलम भी देखने को मिला.

sonipat marathan
sonipat marathan

By

Published : Jan 12, 2020, 10:48 AM IST

सोनीपत: मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोपियां वितरित की जानी थी लेकिन मंच से जैसे ही टोपियां वितरित की जाने लगी तो लोगों में टोपियां लेने के लिए मारामारी मच गई. इस मारामारी को रोकने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा, लेकिन काफी देर तक लोगों की धक्का-मुक्की जारी रही.

इस दौरान कईं लोगों को मामूली चोटें भी आईं. रन फ़ॉर यूथ मैराथन का आयोजन सोनीपत जिला पुलिस लाइन में किया गया था. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का मैराथन की तरफ ध्यान कम, बल्कि टोपियों की तरफ अधिक दिखाई दिया.

सोनीपत में आयोजित मैराथन में दिखा अव्यवस्थाओं का आलम.

ये भी पढ़ें:- पिहोवा का 'प्रेत पीपल': अकाल मृत्यु आत्माओं को यहां मिलती है मुक्ति!

कोई एक, तो कोई दो और कोई-कोई तो दर्जनों टोपियां लेकर चलता हुआ जिसके हाथ जितनी टोपियां लगीं उतनी ले गया. टोपियां वितरित करने में जिला प्रशासन के तमाम इंतजाम नाकाम साबित हुए. हालांकि सांसद रमेश कौशिक ने मैराथन के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया.

भले ही मैराथन के सफल आयोजन के लिए सांसद रमेश कौशिक ने जिला प्रशासन ने आभार प्रकट किया हो, लेकिन इस तरह के आयोजनों में ऐसी कमियों को दूर करने के जिला प्रशासन को अभी सीख लेने की काफी जरूरत है.

ये भी पढ़ें- राज्य पार्टी के तौर पर भारतीय चुनाव आयोग ने जेजेपी को किया सूचीबद्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details