सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बरोदा विधानसभा के 4 गांव में दौरा किया और लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याएं भी जानी. वहीं 13 गांव में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की और लोगों के बीच में कहते रहे कि आपको विचार करना है कि आपने सरकार के साथ जाना है या विपक्ष के साथ रहना है.
'2022 तक हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हर घर तक पानी पहुंचाने का हरियाणा सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए सरकार काम भी कर रही है. आने वाले समय में हर घर को स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा. बरोदा विधानसभा में भी सभी घरों में स्वच्छ पानी पीने का पहुंचेगा.
बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान उन्होंने कहा कि आज गरीब व्यक्तियों तक प्रधानमंत्री योजना के तहत गैस सिलेंडर मिले हैं और गरीब व्यक्तियों को अपना पक्का मकान भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिल रहा है. सीएम ने कहा कि हम गरीब लोगों तक हर मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं-बरोदा विधानसभा के चार गांवों का सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया दौरा
गौरलतब है कि बरोदा उपचुनाव से पहले अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता बरोदा पहुंच रहे हैं. ऐसे में शनिवार को सीएम मनोहर लाल ने पहुंचकर एक बड़ा दांव खेला है. 13 गांवों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा एक बड़ा चुनावी स्टंट भी हो सकता है.