हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM ने कांग्रेस पर कसा तंज, 'इधर का बैल उधर और उधर का बैल इधर जोड़ने से कुछ नहीं होगा' - मनोहर लाल मेट्रो

बहादुरगढ़ से दिल्ली तक मेट्रो पर सफर करते हुए सीएम खट्टर ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में हुए फेरबदल पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इधर का बैल उधर और उधर का बैल इधर करने से कुछ नहीं होगा.

मनोहर लाल

By

Published : Sep 9, 2019, 11:50 AM IST

सोनीपत/दिल्ली:बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस में बड़े बदलाव किए गए. अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया और कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. साथ ही पूर्व सीएम हुड्डा को सीएलपी लीडर बना दिया गया. कांग्रेस में हुए इस फेरबदल के बाद हरियाणा की राजनीति में काफी हलचल हुई. कांग्रेसियों ने जहां इस फैसले को सही बताया, वहीं बीजेपी ने इस फैसले पर जमकर राजनीतिक स्कोर किया.

ये भी पढ़ें- CM मनोहर लाल से ईटीवी भारत हरियाणा की खास बातचीत, 'SHE फैक्टर पर देंगे ध्यान'

मोहरे बदलने से कुछ नहीं होगा- सीएम
वहीं अब खुद सीएम खट्टर ने कांग्रेस के इस फैसले पर तंज कसा है. ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत में सीएम ने कहा कि इधर का बैल उधर जोड़ दिया और उधर का बैल इधर जोड़ दिया, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मोहरे बदलने से कोई विषय नहीं बदलता, जैसा पहले था वैसा ही अब है.

सीएम ने कांग्रेस पर ऐसे कसा तंज, देखें वीडियो

इनेलो-जेजेपी नहीं हो सकती एक- सीएम
वहीं खाप पंचायतों द्वारा इनेलो परिवार को इकठ्ठा करने की कोशिश का मुख्यमंत्री ने समर्थन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खाप पंचायतें ठीक कर रही हैं और उनके इस कार्य में कोई गलती नहीं है, लेकिन ख्याली पुलाव सबसे अच्छे होते हैं. सीएम ने कहा कि इनेलो और जेजेपी की दूरियां इतनी बढ़ चुकी हैं कि अब नहीं लगता कि ये एक हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details