सोनीपत: रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत के दौरे पर रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 2600 करोड़ रुपये की 6 से ज्यादा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में भिवानी के बहल में सब्जी मंडी, लोहारू के सिवानी में अनाज मंडी, सिरसा के बाहरी इलाके में अनाज मंडी और सब्जी मंडी, करनाल और सिरसा में दो में मुनक खरीद केंद्र का शिलान्यास शामिल है.
इसके अलावा सीएम ने अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट गन्नौर के दूसरे चरण के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट गन्नौर के पहले चरण का शिलान्यास बहुत पहले हो चुका था. कुछ कारणों की वजह से इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका. इसे पूरा करने के लिए अब दिन रात एक किया जा रहा है. ये मेरे लिए सपने जैसा है. ये केवल मेरा सपना नहीं बल्कि किसानों और व्यापारियों का भी सपना है.
उन्होंने कहा कि इसको बनाने के लिए हम सबको साथ होना चाहिए. ये केवल भवन निर्माण नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं का वट वृक्ष है. सोनीपत में 500 एकड़ में बनने वाली अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्केट देश की नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है. इस मार्केट से ना केवल हरियाणा के बल्कि उत्तर भारत के सभी राज्यों के किसानों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा. ये मंडी हरियाणा के किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी और हरियाणा की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगी.