हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल खट्टर से ईटीवी भारत हरियाणा की खास बातचीत, 'SHE फैक्टर पर देंगे ध्यान'

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ईटीवी भारत हरियाणा ने खास बातचीत की है. सीएम ने ईटीवी भारत हरियाणा को बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्होंने करीब-करीब 20 लाख लोगों से मुलाकात की है.

मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Sep 9, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Sep 9, 2019, 6:23 PM IST

सोनीपत:रविवार को रोहतक में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली के बाद मनोहर लाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पीएम मोदी की रैली की सफलता पर मुख्यमंत्री गदगद नजर आए. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग बताते हैं कि इतनी बड़ी रैली हरियाणा में इससे पहले कभी नहीं हुई.

सीएम मनोहर लाल से ईटीवी भारत हरियाणा की खास बातचीत, क्लिक कर देखें वीडियो

'अनुच्छेद 370 हटाए जाने से लोगों में उत्साह'
रैली में लोगों द्वारा 56 इंच के पोस्टर लहराए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि धारा 370 हटाये जाने के बाद लोगों में उत्साह है, जिसके लिए लोगों ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और भारत के अखंड होने का रास्ता खुल गया है और अब वहां से आतंकवाद खत्म होगा.

'सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक पहुंचाया'
पीएम ने अपने संबोधन में हरियाणा के हर परिवार में मनोहर के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले पांच सालों में हर परिवार के लाभ के लिए कुछ ना कुछ किया है. हमने हर वर्ग की समस्याओं का समाधान किया है. हमने बिचौलियों को खत्म करके सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया है.

'जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 20 लाख लोगों से मिला'
जन आशीर्वाद रैली के समापन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 16 दिनों में सभी 90 विधानसभाओं का दौरा कर 20 लाख लोगों से मुलाकात की और सभी जगहों पर उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला.

'विकास कार्यों को करेंगे दोगुना'
अगले पांच साल में उनकी सरकार आने के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर जनता उन पर दोबारा यकीन करती है तो वे प्रदेश में दोगुना विकास करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे विशेषकर तीन चीजों सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान देंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में सीएम खट्टर से मिलकर इस युवक ने कहा थैंक्स! वजह जानकर सीएम हुए खुश

Last Updated : Sep 9, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details