हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में सीएम खट्टर ने किया छात्रावास का उद्घाटन, मूक-बधिर केंद्र के लिए 10 लाख की घोषणा - सोनीपत दौरे पर सीेम खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत में मूक-बधिरों के लिए बनाए गए श्रवण विकलांग केंद्र में छात्राओं के लिए बनाए गए छात्रावास का उद्घाटन किया. इस छात्रावास का निर्माण एक निजी कंपनी के सहयोग से किया गया. जिस पर करीब एक करोड़ रुपए की लागत आई है.

girls hostel in sonipat
सोनीपत में सीएम खट्टर ने किया छात्रावास का उद्घाटन

By

Published : Nov 30, 2019, 2:11 PM IST

सोनीपतःसूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज हरियाणा दौरे पर हैं. आज सीएम सबसे पहले सोनीपत पहुंचे जहां उन्होंने डिफ एंड डंब स्कूल के गर्ल्स कॉलेज का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम के साथ पूर्व कैबिनेट कविता जैन, राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम खट्टर करीब 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं रात को 9 बजे फरीदाबाद में मौजूद रहेंगे.

छात्रावास का उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत में मूक-बधिरों के लिए बनाए गए श्रवण विकलांग केंद्र में छात्राओं के लिए बनाए गए छात्रावास का उद्घाटन किया. इस छात्रावास का निर्माण एक निजी कंपनी के सहयोग से किया गया. जिस पर करीब एक करोड़ रुपए की लागत आई है. छात्रावास के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कंपनी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के सहयोग के लिए अन्य कंपनियों को भी आगे आना चाहिए.

सोनीपत में सीएम खट्टर ने किया छात्रावास का उद्घाटन

सामाजिक संस्थाओं की मिलती है मदद
सीएम के स्वागत में छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत भी प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से इस कंपनी के सहयोग से छात्रावास बनाया गया है उसी तरह मैं और कंपनियों और दानवीरों से उम्मीद करता हूं वे भी अपने लाभांश से समाज हित के कार्यों में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के उत्थान के लिए सरकार तो काम करती है हैं लेकिन इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी मिलता रहता है.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी CM को याद दिलाए चुनावी वादे, अभिभावक एकता मंच ने दुष्यंत को लिखा पत्र

10 लाख की घोषणा
सीएम ने कहा कि इस केंद्र को सरकारी ग्रांट तो नियमित रूप से मिलती ही है, लेकिन केंद्र की जरूरतों को देखते हुए सीएम कोटे से 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा करता हूं. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर निजी कंपनी के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में इस तरह के आठ केंद्र चलाए जा रहे हैं. इस तरह से सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से निश्चित रूप से इन निशक्त बच्चों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details