सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कश्मीरी बहू के बयान पर सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर सफाई पेश की. उन्होंने रैली में दिये गये बयान पर एक क्लिप ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि कुछ मीडिया चैनल और न्यूज एजेंसियों के हवाले से एक भ्रामक और तथ्यहीन प्रचार चलाया जा रहा है.
सीएम ने लिखा कि जनता से मेरा ईमानदार संवाद हमेशा रहा है, इसलिये मेरे बयान का पूरा वीडियो मैं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहा हूं. आगे उन्होंने लिखा कि बेटियां हमारी शान हैं और पूरे देश की बेटियां हमारी बेटियां हैं.
कश्मीर की बेटियों पर दिये बयान से पलटे सीएम, सुनिये क्या कहा
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान सामने आया, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि
पहले ओपी धनखड़ ने कहा था कि अगर हरियाणा में लड़कियों की संख्या कम हुई तो बिहार से बहुएं लानी पड़ेगी. अब कुछ लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता खुल गया है तो हम भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं.
सीएम का ये बयान सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. जिसके बाद मीडिया चैनल्स और न्यूज एजेंसियों ने उनके बयान के प्रमुखता से चलाया. इसके बाद सीएम ने ट्वीटर हैंडल पर अपने बयान पर सफाई दी है.