सोनीपत:गोहाना में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला गोहाना के जींद रोड के खन्दराई गांव का है. जहां सरपंच परवार सिंह के कार्यालय पर देर शाम गोलियां चलाई गई.
इस गोलीबारी में दो व्यक्तियों को गोली लगी. गोली लगने से राजेश नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं घायल ओमप्रकाश का खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल जा रहा है.