हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश जारी - पुलिस गन्नौर न्यूज

मृतक नितिक के पिता गुलाब सिंह ने थाना गन्नौर पुलिस में समालखा निवासी नीरज और गांव बेगा निवासी हरीश के खिलाफ शिकायत दी है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपित नीरज और हरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Man shot dead in broad daylight, search for accused continues
गन्नौर: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 27, 2020, 6:37 PM IST

गन्नौर: सोनीपत के उपमंडल गन्नौर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीएसटी रोड पर शेखपुरा गांव निवासी राकेश की आरके इलेक्ट्रॉनिक के नाम से इनर्वटर की दुकान है. दुकान पर उसकी साली के लड़के नितिक काम सीखता था. आज नितिक अपनी दुकान पर बैठा था. आरोप है कि हरीश ने नीरज से पिस्तौल ले ली और सीधे नितिक को गोली मार दी. नितिक बेसुध हो कर गिर गया.

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, देखिए वीडियो

गोली लगने के बाद हरीश और नीरज पिस्तौल सहित मौके से फरार हो गए. राकेश तुरंत नितिक को घायल अवस्था में इलाज के लिए सोनीपत के निजी अस्पताल में ले गया. जहां नितिक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक नितिक के पिता गुलाब सिंह ने थाना गन्नौर पुलिस में समालखा निवासी नीरज और गांव बेगा निवासी हरीश के खिलाफ शिकायत दी है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपित नीरज और हरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं इस मामले में गन्नौर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन्होंने मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से लंदन 70 दिनों की बस यात्रा, 18 देशों की सैर का मिलेगा सुनहरा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details