सोनीपत: जींद के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोरोना महामारी में मिसाल पेश की है. दरअसल, मामला जींद से कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है. जींद के रहने वाले विकास लंदन में आर्किटेक्चर की मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के लिए गया हुआ था. वापस लौटते ही विकास के पिता ने उसको सबसे पहले मेडिकल कॉलेज खानपुर में आइसोलेशन में भर्ती कराया.
पिता का मानना है मीडिया में खबर आने के बाद उन्होंने ये कदम उठाया और बेटे के टेस्ट आने पर ही फैसला लिया जाएगा कि घर रहेगा या फिर मेडिकल में रहेगा. घर जाने पर भी सैनिटाइज करके रखा जाएगा.
लंदन से लौटे बेटे को पिता ने बीपीएस महिला मेडिकल में कराया भर्ती विकास के पिता का कहना है कि मेरा बेटा लंदन से आर्किटेक्चर मास्टर डिग्री करने के लिए 7 से 8 महीने से पढ़ाई कर रहा था. एयरपोर्ट आने के बाद बेटे की नेगेटिव रिपोर्ट आई थी लेकिन नैतिकता फर्ज समझते हुए बीपीएस मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में भर्ती कराया है. टेस्ट की रिपोर्ट अगर नेगेटिव मिलती है तो बेटे को घर ले जाया जाएगा नहीं तो इलाज के लिए बीपीएस मेडिकल में ही 14 दिन के लिए यहां पर रहना पड़ेगा.
उन्होंने अपील की कि सभी को मैं कहता हूं नैतिकता समझे कोरोना वायरस खत्म करने के लिए पहले अपने शरीर की जांच कराएं तभी कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- #JantaCurfew के दौरान की हरियाणा की बड़ी तस्वीरें