सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शख्स ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग लगने के बाद शख्स के पास खड़े चार लोग भी झुलस गए. आग लगाने वाले शख्स को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई भर्ती किया गया है.
रथ यात्रा के दौरान शख्स ने लगाई आग
आग लगाने वाला शख्स सोनीपत के राठधाना गांव का रहने वाला है. जैसे ही उसने खुद को आग लगाई तो उसके पास खड़े 4 अन्य लोग भी झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं आग लगाने वाले शख्स की हालत गंभीर है, उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शख्स ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग सीएम पर लगाया अनदेखी का आरोप
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही राठधाना गांव पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. भीड़ में ही सोनीपत के राठधाना गांव का राजेश मौजूद था. जिसने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली. आग की चपेट में पास खड़े रघुवीर, रणधीर, चांदराम और मुकेश भी आ गए. घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप है, क्योंकि पूरा वाकया सीएम की रथ यात्रा के दौरान हुआ.
ये भी पढ़ें- पंचकूला हिंसा को 2 साल पूरे: जानें कैसे गुमनाम चिट्ठी ने खोला था राम रहीम का राज
इस वजह से लगाई आग
बातचीत के दौरान गंभीर रूप से झुलसे राजेश ने बताया कि साल 2016 में वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरियाणा भवन चंडीगढ़ में मिले थे और रोजगार की गुहार लगाई थी. मुख्यमंत्री ने उसके बच्चों को ग्रुप-डी में नौकरी देने का आश्वासन दिया था. मगर उसके बच्चों को नौकरी नहीं मिली. रोजगार ना मिलने से खफा होकर उसने ये कदम उठाया.