हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: दोस्त ही बने दोस्त की जान के दुश्मन, शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट - सोनीपत अपराध की खबर

गोहाना में शराब के नशे में कुछ दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. सुबह जब खेतों में मृतक का शव मिला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

sonipat murder
हरियाणा: दोस्त ही बने दोस्त की जान के दुश्मन, शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट

By

Published : Aug 16, 2021, 5:11 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी जिले से हत्या और लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला गोहाना (Gohana murder) के गांव गिवाना का है. जहां रविवार देर दोस्तों ने ही अपने एक दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इन सभी ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार गिवाना गांव में खेतों के पास राजकुमार नाम के एक युवक का शव मिला था. मृतक गांव का ही रहने वाला था और पेशे से ड्राइवर था. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि देर शाम उसके भाई राजकुमार को गांव के ही कुछ युवक अपनी बाइक पर बैठाकर लेकर गए थे. फिर उन्होंने यहां पर शराब पी और किसी बात को लेकर मेरे भाई से उनकी कहासुनी हो गई.

ये भी पढ़ें:रक्षाबंधन से पहले 5 बहनों का इकलौता भाई तालाब में डूबा, हत्या का आरोप

झगड़ा इतना बढ़ गया की उन लोगों ने मेरे भाई के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें और खाने-पीने का सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details