हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में रंजिश के चलते जमानत पर बाहर आए व्यक्ति की हत्या - गोहाना आपसी रंजिश हत्या

सोनीपत जिले में अपराध चरमसीमा पर है. यहां हर रोज हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला गोहाना हल्के से सामने आया है जहां आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या की गई है.

gohana gangwar murder
murder in gohana

By

Published : Jun 30, 2021, 10:55 PM IST

सोनीपत: गोहाना में एक बार फिर हत्याओं का सिलसिला शुरू हो चुका है. लॉकडाउन के कारण अपराधिक घटनाओं में कमी देखने को मिली थी, लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलते ही फिर बदमाश एक दूसरे के ऊपर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गोहाना के गांव निजामपुर का है. जेल से जमानत पर आए परमिंदर नामक व्यक्ति की आपसी रंजिश के चलते गांव के ही दो से तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

6 महीने पहले हुए झगड़े को लेकर की हत्या

हत्या का कारण 6 महीने पहले हुआ झगड़ा बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार परमिंदर एक मामले में फिलहाल जमानत पर बाहर था. मृतक के भाई प्रवीण ने बताया कि आज परमिंदर और मैं खेत में पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे थे. मजदूरों ने शराब पीने की डिमांड की थी. परमिंदर मजदूरों के लिए गांव में बने ठेके पर शराब लेने के लिए गया था.

ये भी पढ़ें-कलयुगी बेटे ने फिल्मी कहानी गढ़ कर डाली मां की हत्या, बहन को शव दिखाए बिना जलाया

वहां पर गांव के युवक जयदेव और उसके भाई व अन्य लोगों ने परमिंदर पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. परमिंदर का और जयदेव का 6 महीने पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. तब भी इन्होंने परमिंदर को मारने की कोशिश की थी. वहीं अब रंजिश के चलते दोबारा हमला करके उसने मेरे भाई की हत्या कर दी. पुलिस को सूचना दे दी थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस को देखकर बदमाश ने खुद को मारी गोली, दूसरे ने लगाई फ्लैट से छलांग, तीसरे ने किया सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details