गोहाना: सोनीपत के भैंसवाल कलां गांव में एक व्यक्ति की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी (Murder In Gohana) गई. मृतक का शव अर्धनग्न हालत में लाठ के रास्ते पर तालाब के पास(Dead Body Found In Sonipat) मिला. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक की शिनाख्त 40 साल के जितेंद्र उर्फ काला के रूप में हुई है.
गांव वालों ने बताया कि शनिवार सुबह हम लोगों ने गांव के तालाब के पास रास्ते पर पड़ा देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मृतक के मुंह पर ईटों से वार किया गया है. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी है. ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र के बच्चे रोहतक रहते हैं. जबकि माता पिता छत्तीसगढ़ में रह रहे है. मृतक पर लूट, हुड़दंगबाजी, अवैध हथियार, हत्या के सात मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा यह इसी साल से भगोड़ा घोषित हो चुका था.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक जितेंद्र के बेटे मनीष ने बताया कि गांव में रह रहे ताऊ ने सुबह फोन करके सूचना दी कि आप जल्दी से गांव में आ जाओ. मौके पर आकर देखा तो मेरे पिताजी की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर रखी थी हमने इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दे दी है.