सोनीपत: गांव महलाना के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के शव के पास से शराब की बोतलें और लाठी-डंडे मिले हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई हो.
मृतक युवक गांव बागडु का रहने वाला था और दूध बेचने का काम करता था. परिजनों ने एक अजय नाम के शख्स पर आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये घटना महलाना रोड पर धर्मशाला की है. जहां पर चारों तरफ शराब की बोतलें और लाठी-डंडे पड़े हुए हैं और मृतक संदीप का पीट-पीटकर हत्या कर दी गई हो. जो दूध बेच कर अपना गुजारा कर रहा था. संदीप के पिता ने अजय नाम के युवक पर आरोप लगाया है.
मृतक के पिता का कहना है कि उसे अजय नाम का युवक अपने साथ लेकर आया था. किसी का बर्थडे मनाने के लिए वो घर से संदीप को बैठाकर लाया था और उन्होंने पहले शराब पी है और फिर उनके बेटे की हत्या कर दी है.