सोनीपत:गोहाना के गांव कथूरा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई की सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या (sonipat brother murder) करने के मामले में बरोदा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जगबीर मृतक का छोटा भाई है. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है. बता दें कि, रविवार को गांव कथूरा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों ने अपने ही भाई के सिर में कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
आरोप है कि मृतक के दो भाइयों, उनकी पत्नी व भतीजे ने पहले गाली-गलौज करके दंपति के साथ मारपीट की. इसके बाद एक भाई ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस को दी शिकायत में गांव कथूरा निवासी संतोष ने बताया था कि उसके पति कुलदीप (48) के तीन और भाई हैं. उनका जेठ बलजीत व देवर जगबीर के साथ जमीनी विवाद चला हुआ था. आरोप है कि वह काफी दिनों से उसके पति को परेशान करने के अलावा धमकी देते आ रहे थे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों ने की भाई की हत्या