हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सागर हत्याकांड: 6 महीने पहले ढाबे पर हुए झगड़े का लिया बदला, ऐसे रची थी हत्या की साजिश - सोनीपत सागर हत्याकांड आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत के सागर हत्याकांड से सीआईए-1 ने पर्दा उठा दिया है. 6 महीने पहले एक ढाबे पर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए सागर की हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूरे मामले का खुलासा किया.

sonipat sagar murder case
sonipat sagar murder case

By

Published : Jun 29, 2021, 3:22 PM IST

सोनीपत: बीती 19 जून की रात को गांव ककरोई और महलाना माइनर पर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सोमवार देर रात सोनीपत सीआईए-1 ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोनीपत का ही रहने वाला दुष्यंत नाम का युवक है. दुष्यंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर आपसी रंजिश में सागर नाम के शख्स को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

6 महीने पहले हुए था झगड़ा

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत की इंडियन कॉलोनी के रहने वाले सागर नाम के युवक का करीब 6 महीने पहले गांव बिधल में बने एक ढाबे पर झगड़ा हो गया था. सागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ढाबे पर तोड़फोड़ भी की थी. इस पूरे मामले में ढाबा मालिक और उसके साथियों की सागर के साथ कहासुनी हो गई थी.

ये भी पढ़ें-किरायेदार को दिल दे बैठी पत्नी, पति बना रोड़ा तो आशिक के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट

उसी रंजिश को लेकर 19 जून की रात को दुष्यंत नाम के युवक ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर सागर को फोन करके घर से बुलाया और बाद में ककरोई महलाना माइनर पर उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गए थे.

इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईए-1, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि 19 जून की रात को सागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दुष्यंत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. सागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्यंत के दोस्त के ढाबे पर करीब 6 महीने पहले तोड़फोड़ की थी और उसी का बदला लेने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया गया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: बहन के प्यार से बौखलाया भाई! प्रेमी की लाश नहर में मिली, बहन फंदे पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details