हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: महमूदपुर स्टेडियम का हॉल बना सफेद हाथी - gohana news

गोहाना में स्टेडियम के हॉल में व्यवस्थाओं के अभाव है. खेल हॉल के अंदर से टॉयलेट की भी व्यवस्था ठीक हालात में नहीं है और टॉयलेट के अंदर सामान भी खस्ता हालात में है.

bad condition of mahmudpur stadium in gohana
bad condition of mahmudpur stadium in gohana

By

Published : Mar 14, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 10:08 AM IST

सोनीपत: गोहाना के महमूदपुर गांव स्टेडियम में इन दिनों हॉल में व्यवस्थाओं के अभाव है. खेल हॉल के अंदर से टॉयलेट की भी व्यवस्था ठीक हालात में नहीं है और टॉयलेट के अंदर सामान भी रखा हुआ सामान भी खस्ता हालात में है.

आपको बता दें कि गर्मी से बचने के लिए यहां पर पंखे लगाए गए थे, लेकिन हॉल के अंदर एक भी पंखा नहीं है. सभी पंखे चोरी हो चुके हैं. प्रैक्टिस करने के लिए यहां पर खिलाड़ी दूर दूर से आते हैं. अधिकारियों ने यहां पर जिम लगाई है, लेकिन यहां जो सुविधाएं है वो सिर्फ और सिर्फ कागजों पर ही है.

महमूदपुर स्टेडियम का हॉल बना सफेद हाथी, देखें वीडियो
खिलाड़ी रविंद्र कुमार ने बताया कि मैं प्रैक्टिस करने के लिए जींद से आता है, लेकिन सुविधाओं के तौर पर हॉल के अंदर कुछ भी नहीं है. पानी पीने की व्यवस्था भी नहीं है और अंदर प्रैक्टिस करने के लिए जिम में समान भी पर्याप्त नहीं है. टॉयलेट की बात करें तो उसकी भी हालत बहुत खराब हो चुकी है. अब गर्मी आने वाली है अंदर पंखों की भी व्यवस्था नहीं है. प्रैक्टिस करते समय बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.ये भी जानें-कैथलः लंबित पड़ी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी आशा वर्कर्स

साहिल लठवाल ने बताया कि वह गांव से प्रैक्टिस करने के लिए यहां पर आता है और यहां प्रैक्टिस करते हुए 200 मीटर पैरा एथलीट गेम में गोल्ड मेडल और 100 मीटर सिल्वर जीता है, लेकिन सुविधाओं की बात करें तो यहां पर खिलाड़ियों को कुछ भी सुविधा नहीं मिलती है. हम अपील करते हैं खेल मंत्री से कि यहां पर खिलाड़ियों के लिए अच्छी सुविधा दें

सभी खिलाड़ियों से बात होने के बाद जिस तरह से पता चलता है कि अधिकारियों ने यहां पर जिम का सामान भिजवाया था लेकिन खिलाड़ियों का कहना है अभी तक कोई भी सामान यहां पर नहीं पहुंचा है आखिर समान गया कहां ? अधिकारियों की मिलीभगत के कारण या तो सामान पहुंचा नहीं या फिर कोई बड़ा घोटाला हो सकता है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details