सोनीपत: 21 फरवरी को महाशिवरात्रि है. जिसको लेकर हर जगह तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं हरिद्वार से गंगाजल लेकर कुछ कांवड़िए गोहाना पहुंचे. ये कांवड़िए हरिद्वार से चलकर महेंद्रगढ़ तक जाएंगे और महाशिवरात्रि के दिन गंगाजल चढ़ाएंगे.
महेंद्रगढ़ जाएंगे कांवड़िए
कांवड़िया बिजेंदर शर्मा ने कहा कि वे हरिद्वार से जल लेकर निकले हैं और बागेश्वर धाम भागोत, जिला महेंद्रगढ़ पहुंचकर महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में कांवड़ चढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि वे हरिद्वार से लगातार चार दिन की यात्रा कर गोहाना तक पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि तकरीबन 20 कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर चल रहे हैं और 2 दिन में महेंद्रगढ़ जिले तक पहुंच जाएंगे.