हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क हादसे का शिकार हुए किसान के घर ढांढस बंधाने पहुंचे महम विधायक

बरोदा विधानसभा के गांव चिड़ाना में सड़क हादसे का शिकार हुए किसान सदानन्द के घर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पहुंचे. इस दौरान बलराज कुंडू ने दिवंगत सदानन्द की पत्नी कांता देवी को एक लाख रुपये देकर बच्चों का इलाज अच्छे अस्पताल में कराने के लिए कहा.

Maham MLA arrived in Chidana village condolence ceremony
सड़क हादसे का शिकार हुए किसान के घर ढांढस बंधाने पहुंचे महम विधायक

By

Published : Jul 7, 2020, 5:10 PM IST

सोनीपत:गोहाना बरोदा विधानसभा के गांव चिड़ाना में सड़क हादसे का शिकार हुए दिवंगत किसान सदानन्द के घर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. इस दौरान बलराज कुंडू ने दिवंगत सदानन्द की पत्नी कांता देवी से भी मुलाकात की और कहा कि वे दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. कुंडू ने कहा कि वो अपने आपको अकेली नहीं समझे उसका भाई बलराज हमेशा उसके साथ खड़ा है.

बलराज कुंडू ने इस मौके पर कांता देवी को बेटियों के ईलाज के लिए 1 लाख रुपये दिए और कहा कि वो अच्छे अस्पताल में बच्चों का ईलाज करवाए और पैसे की परवाह ना करें. क्योंकि इन बच्चियों का मामा बलराज कुंडू हमेशा इनके साथ खड़ा है. विधायक बलराज कुंडू ने परिवार को सांत्वना देते हुए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्च भी खुद उठाने की जिम्मेदारी ली और कहा कि इनका अच्छे स्कूल में दाखिला करवाओ ताकि ये बड़े होकर कामयाब बन सकें.

सड़क हादसे का शिकार हुए किसान के घर ढांढस बंधाने पहुंचे महम विधायक

ये भी पढ़िए:निजी कंपनियों में हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी, जानें सभी नियम-कानून

बलराज कुंडू ने घायल बच्चियों से भी बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. विधायक कुंडू ने राज्य के मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया कि इस तरह के हादसों का शिकार होने वाले परिवारों के लिए एक पॉलिसी बनाई जाए. जिसमें आर्थिक मदद और नौकरी का भी प्रावधान हो ताकि ऐसे परिवारों का गुजर बसर आसानी से हो सके. बता दें कि दो दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जेजेपी नेता अजय चौटाला भी यहां परिवार को ढ़ाढस बंधाने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details