सोनीपत: कृषि कानून को लेकर सरकार की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है कानून बनने के बाद लगातार उनका विरोध किया जा रहा है किसान आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर डट कर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं इस बीच गोहाना में जब किसान इकट्ठे हुए थे एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी उनके बीच में पहुंचे और अपना किसानों को समर्थन दिया और बैकवर्ड समाज के किसानों से आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही.
एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने कहा कि किसी कानूनों का लगातार किसान भाई विरोध कर रहे हैं मैं राजकुमार सैनी सभी किसान भाइयों को अपना समर्थन देता हूं और मेरी पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा मंच की तरफ से भी सभी कार्यकर्ता किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं. जिसको लेकर लगातार किसानों के आंदोलन में अब राजनीतिक पार्टियां राजनीतिक रोटियां सेकने में लग गई है सभी राजनीतिक दल किसानों को अपना समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं.