सोनीपत:जिले के एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर ली. दोनों काफी देर से घर से गायब थे, जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. तभी फोन आया कि दोनों ने सुसाइड कर लिया है.
सोनीपत: ट्रेन के आगे कूद प्रेमी जोड़े ने की सुसाइड, कारणों का खुलासा नहीं - प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
सोनीपत जिले के एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर ली. लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे से काफी समय से प्यार करते थे. दोनों ने सुपर एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गए. मृतक लड़के का नाम अरुण और लड़की का नाम अंजलि है. दोनों एक-दूसरे से काफी समय से प्यार करते थे. सुसाइड की वजह परिजन नहीं बता रहे हैं.
जीआरपी थाना प्रभारी रामपुर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि युवक और युवती ने सुपर एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी है. दोनों की पहचान हो चुकी है. अरुण कबीरपुर और अंजलि शांति नगर के रहने वाली है. दोनों एक-दूसरे से काफी समय से प्यार करते थे. सुसाइड की वजह क्या थी, ये अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.