सोनीपत:लॉकडाउन का मतलब अब खरखौदा पुलिस लोगों को खुद समझाने लगी है. सड़क पर निकले कोरोना योद्धा आमजन की सुरक्षा को लेकर सख्त हो गए हैं. खरखौदा ब्लॉक की सड़कों पर बेवजह निकले लोग अब पुलिस अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस बेवजह घरों ने निकल रहे लोगों का चालान कर रही है.
खरखौदा के थाना चौक, दिल्ली चौक और दूसरे स्थानों पर लगातार चालान काट कर पुलिस ने आला अधिकारियों और हरियाणा सरकार के आदेशों को तुरन्त रूप से प्रभावी कर दिया है. वहीं कोविड 19 को देखते हुए पुलिस विभाग की गाड़ियों को भी सैनिटाइज कराया गया है ताकि कोरोना योद्धा खुद वायरस का शिकार न हो जाएं.