सोनीपतःकोरोना ने जहां विश्वभर में आर्थिक स्थिति को हिलाकर रख दिया है, वहीं लॉकडाउन का सीधा असर पेट्रोल पम्पों पर भी पड़ रहा है. सोनीपत जिले की बात करें तो यहां पर केवल जरूरी सेवाएं देने वाले वाहनों में ही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति की जा रही है ताकि कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने में सफल हो सकें. हालांकि पेट्रोल पंपों की आमदनी पर भी इसका असर पड़ रहा है.
आमदनी पर पड़ा असर
कोरोना के चलते देशभर के औधोगिक क्षेत्रों पर संकट के बादल छाए हुए हैं. ऐसे में पेट्रोल पम्पों की आमदनी पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. सोनीपत में जिन पेट्रोल पम्पों की सेल 4-5 लाख रुपए होती थी वो घटकर महज 15-20 हजार रुपए हो गई है. कई जगहों पर तो ये सेल महज 5 हजार तक हो चली है.