सोनीपत: खरखौदा में जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एक फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च को अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश यादव ने मोर्चा संभाला. प्रशासन की तरफ ये मार्च लोगों को लॉकडाउन को लेकर जागरुक करने के लिए निकाला गया था.
बता दें कि फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने शहर में बेवजह खड़े वाहनों का चालान किया. इसके अलावा बिना अनुमति के खोली गई दुकानों को बंद करने के दिशा-निर्देश भी दिए. इस के बाद उन्होंने कई जगहों का दौरा किया.
ये भी जानें-गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी, 22 हुई एक्टिव केसों की संख्या
अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए एहतियात के तौर पर लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है. इस दौरान उन्होंने राजकीय महाविद्यालय पिपली में बनाए गए शेल्टर होम में सुविधाओं की जांच भी की. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों का ख्याल रखा जाएगा.
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता ही बचाव है, जिसके लिए सरकार और जिला प्रशासन आमजन की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है. बता दें कि कोरोना के खतरे लगातार बढ़ते जा रहे है. सरकार औ प्रशासन बार-बार लोगों से घरों में रहने के लिए अपील कर रही है