हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में चली तलवारें, वीडियो वायरल - गोहाना झगड़ा लाइव वीडियो

गोहाना में दुकान खाली करवाने को लेकर दो परिवारों में हुए झगड़े के दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठियां और तलवारें चली. इस झगड़े में नौ लोग घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस झगड़े की वीडियो भी वायरल हो रही है.

live fight video gohana
live fight video gohana

By

Published : Jun 30, 2020, 7:32 PM IST

सोनीपत: गोहाना के मुगलपुरा गांव में मंगलवार को दो परिवारों में एक दुकान का मालिकाना हक लेने के लिए जमकर लाठियां और तलवारें चली. इस खूनी झड़प के दौरान दोनों परिवारों के नौ सदस्य घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों तरफ से मिली शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, गोहाना के मुगलपुरा में एक दुकान पर मालिकाना हक लेने को लेकर दो परिवारों में कई साल से झगड़ा चला आ रहा है और ये मामला अदालत में भी चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार हरीश ने नरेंद्र को अपनी दुकान कई साल पहले किराये पर दी थी. हरीश अपनी दुकान को खाली करवाना चाहता था, लेकिन नरेंद्र दुकान को खाली करने को तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर अब मामला अदालत में चल रहा था.

गोहाना में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में चली तलवारें, वीडियो वायरल.

नरेंद्र दुकान में हुई टूट फूट के चलते दीवार को ठीक करवाना चाहता था, लेकिन हरीश ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो दोनों परिवारों में झगड़ा बढ़ गया. इसके बाद दोनों परिवारों में लाठी, डंडों के अलावा तलवारें चल गईं. जिसमें दोनों परिवारों के नौ सदस्य घायल हो गए. इन सभी घायलों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. वहीं मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस झगड़े की वीडियो बनाकर वायरल कर दी.

ये भी पढ़ें-सिरसा: दिनदहाड़े दुकान एक लाख रुपये साफ, CCTV में कैद वारदात

मामले की जांच कर रहे गोहाना सिटी थाना के एसएचओ महिपाल ने बताया इस मामले में दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है. झगड़े की वीडियो की जांच की जा रही है. एसएचओ महिपाल ने बताया कि हरीश ने नरेंद्र को अपनी दुकान कई साल पहले किराये पर दी थी और हरीश अपनी दुकान को खाली करवाना चाहता था, लेकिन नरेंद्र दुकान को खाली करने को तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर ये झगड़ो हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details