सोनीपत: बहुचर्चित सोनीपत शराब घोटाले में पुलिस की ओर से पहली गिरफ्तारी की गई है. शराब माफिया भूपेंद्र ठेकेदार ने खुद खरखौदा पुलिस के आगे सरेंडर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी खुद डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र सिंह ने दी है.
बता दें कि भूपेंद्र ठेकेदार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही थी. 9 मई की सुबह भूपेंद्र ठेकेदार के चंडीगढ़ स्थित आवास पर भी पुलिस की ओर से छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने मौके से 97 लाख रुपये कैश, दो हथियार, सोना और 3 मोबाइल फोन भी बराबद किए थे. पुलिस की इस छापेमारी के बाद भूपेंद्र ठेकेदार पर दबाव बना और आज उसने खुद खरखौदा थाने में जाकर सरेंडर किया.
ये भी पढ़िए:600 की बोतल 2200 में बेची, लॉकडाउन के बाद चुपचाप शराब गोदाम में रखवाने की थी प्लानिंग
पुलिस ने शराब माफिया भूपेंद्र ठेकेदार को गिरफ्तार कर सबसे पहले उसके स्वास्थ्य की जांच कराई. अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि भूपेंद्र ठेकेदार के खिलाफ शराब तस्करी के पहले से ही 11 मामले दर्ज हैं. वहीं खरखौदा-मटिंडू बाइपास पर बने गोदाम में रखी गई करोड़ों रुपये की शराब में से करीब 25 लाख रुपये की शराब गायब होने के पीछे भी भूपेंद्र ठेकेदार का हाथ माना जा रहा है.