सोनीपत: गांव भदाना में एक शराब कारोबारी ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस वारदात की सूचना मिलने पर सोनीपत सदर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. मृतक शराब कारोबारी हरबीर गांव भदाना का ही रहने वाला था.
हरबीर की उम्र लगभग 40 साल के आसपास थी. वो पिछले कई सालों से शराब का कारोबार कर रहा था और उसने सोनीपत में अग्रसेन चौक पर अपना शराब गोदाम बना रखा था. जहां पर आज उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना जिले में आग की तरह फैल गई और शहर भर के लोग उसके गोदाम पर पहुंच गए.