सोनीपत:गनौर के लायंस क्लब ने एक गरीब परिवार की बेटी का विवाह स्थानीय सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में कराया. बताया जा रहा है कि लायंस क्लब 1984 से लेकर 2020 तक 236 शादियां करवा चुका है. लायंस क्लब के प्रधान हरविंदर सिंह त्यागी ने बताया कि क्लब के पास जो भी जरूरतमंद परिवार अपनी बेटी के विवाह का प्रार्थना पत्र लेकर आता है. क्लब के सदस्य उसकी जांच करनेके बाद वर-वधू को उनकी जरूरत का सारा सामान उपलब्ध करवाते हैं.
गन्नौर: लायंस क्लब ने कराया गरीब परिवार की बेटी का विवाह - गन्नौर लायंस क्लब शादी
गनौर के लायंस क्लब ने एक गरीब परिवार की बेटी का विवाह सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में कराया. लायंस क्लब अब तक 236 शादियां करवा चुका है.
वहीं इस दौरान क्लब के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में सहयोग करने का कार्य क्लब समय-समय पर कर रहा है. किसी भी जरूरतमंद की सहायता करना हमारा धर्म और कर्तव्य भी है. क्लब हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा रहता है. इस दौरान कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुशील त्यागी, परियोजना अध्यक्ष रविंद्र खेत्रपाल, अमित जैन, सतीश त्यागी, संदीप सिंघल, विकास भगवती, अनिल त्यागी,अरुण त्यागी, सतपाल मास्टर और अन्य सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनावः रिढाना गांव के लोगों की ये बात खेल मंत्री को जरूर सुननी चाहिए