सोनीपत: गोहाना में एलआईसी कर्मचारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. गोहाना एलआईसी एआईए यूनियन के बैनर तले क्लास वन, क्लास 2 और एलआईसी एजेंटों ने मिलकर केंद्र की सरकार और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एसलाईसी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
एसलाईसी कर्मचारियों ने 1 घंटे की स्ट्राइक की. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार एलआईसी खत्म करना चाहती है, क्योंकि केंद्र सरकार इसका एक हिस्से का शेयर बेचना चाहती है. उन्होंने कहा एलआईसी 1956 में 5 करोड़ रुपये से शुरू होकर करोड़ों रुपये का काम कर रही है.
गोहाना में एलआईसी कर्मचारियों ने वित्त मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी 'निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती है सरकार'
वित्त मंत्री ने जो बजट पास किया था सरकार एलआईसी को खत्म करना और सरकार निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती है इसीलिए हमने ये विरोध किया है सरकार अपना फैसला वापस ले.
एलआईसी कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी
एलआईसी अधिकारी कैलाश ने कहा एलआईसी संस्था बहुत ही पुरानी है और सरकार को किराए के रूप में ₹26 सौ करोड़ भी देती है, लेकिन जो बजट पास हुआ है अभी उसमें एलआइसी को बेचने का बात कही गई है. जोकि बड़ी ही दुखदाई बात है हम इसका पूर्ण रूप से विरोध करते हैं. अगर सरकार नहीं मानी तो आगे की रणनीति बनाकर विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः महिला पर बच्चा चोरी करने की कोशिश का आरोप, इलाके में मचा हड़कंप
एलआईसी अधिकारी बलराज मलिक ने कहा सरकार ने जो बजट में एलआईसी का शेयर बेचने को कहा है सभी अधिकारी जिसमें क्लास वन क्लास 2 और एलआईसी के देश के सभी के एजेंट इसका विरोध कर रहे हैं. यूनियन के यहां पर कल भी 1 घंटे का लंच वर्क आउट था. आज भी लंच से पहले 1 घंटे की स्ट्राइक की है. बाद में वर्क आउट किया जाएगा. फिर भी केंद्र सरकार नहीं जागी तो यूनियन का जो निर्णय होगा वो कर्मचारी करने के लिए तैयार हैं.