सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिर गया (sonipat under-construction building fell) जिसमें 6 मजूदर घायल हो गए. ये हादसा सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में हुआ है. सभी घायलों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है. एक घायल मजूदर ने बताया कि एक फैक्ट्री में लेंटर डालते समय ये हादसा हुआ है. आज दोपहर ही फैक्ट्री में लेंटर डाल रहे थे. घायल मजदूर ने कहा कि हादसे में करीब 10 लोगों को चोटें लगी हैं.
वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जानकारी दी कि फैक्ट्री में लेंटर डलवाया जा रहा था. लेंटर के गिरने से 6 मजदूर घायल हुए हैं सभी को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि, वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने हरियाणा के 4 जिलों में निर्माण कार्य, स्कूलों को खोलने पर रोक लगाई है, लेकिन सोनीपत में यहां निर्माण कार्य चल रहा था.