सोनीपत:सिंघु बॉर्डर पर किसान 18 दिनों से आंदोलनरत हैं. किसानों का कहना है कि वो कृषि कानूनों को रद्द करवाकर ही वापस जाएंगे. इसी बीच अब किसान आंदोलन में सेवा करने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं. किसानों के लिए लंगर, कंबल, जूतों तक की व्यवस्था फ्री में की जा रही है. ऐसे ही एक सेवा सेवली गांव के ग्रामीण कर रहे हैं.
सिंघु बॉर्डर के साथ लगते सेवली गांव के ग्रामीणों किसानों को लस्सी और पानी पिलाने की सेवा कर रहे हैं. गांव में आरओ को प्लांट लगा हुआ है. जिससे हर एक दिन 2 से 5 हजार लीटर पानी फ्री दिया जाता है. इसके साथ ही आंदोलन में बैठे किसानों को लस्सी भी पिलाई जा रही है.