सोनीपत: जिले में नगर निगम चुनाव को लेकर लगातार वोटिंग जारी है और महिलाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. ठंड के चलते सुबह वोटिंग की रफ्तार धीमी थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखने को मिल रही है.
सोनीपत नगर निगम चुनाव: इन मुद्दों पर महिलाएं कर रही हैं मतदान - Sonipat Municipal Corporation Election Update
सोनीपत नगर निगम चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलकर वोटिंग करने पहुंच रही हैं. ज्यादातर महिलाएं विकास के मुद्दे पर मतदान कर रही हैं.
large-number-of-women-participating-in-sonipat-municipal-corporation-election
वोट देने महिलाओं ने बताया कि वे विकास के मुद्दे पर अपना मतदान करेंगे. महिलाओं ने स्थानीय समस्याओं के बारे में बताया कि वे साफ-सफाई को लेकर वोट कर रही है. समय पर पानी और सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करना ये ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें महिलाएं अपने जहन में रखकर वोट कर रही है.
ये भी पढ़ें- रतनलाल कटारिया ने किया मतदान, कहा- किसान आंदोलन का चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर