हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उपचुनाव में बरोदा को हर हाल में करेंगे फतह: ललित बत्रा - ललित बत्रा बरोदा मंडल अध्यक्ष बैठक सोनीपत

बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक ललित बत्रा ने बरोदा के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरोदा की जनता को सिर्फ बीजेपी पसंद है. इस बार बरोदा को हर हाल में फतह करेंगे.

lalit batra held meeting with mandal presidents of baroda regarding baroda byelection
उपचुनाव में बरोदा को हर हाल में करेंगे फतह: ललित बत्रा

By

Published : Oct 5, 2020, 7:58 PM IST

सोनीपत:प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ललित बत्रा ने बरोदा उपचुनाव को लेकर बरोदा में आने वाले तीन मंडल मुंडलाना, कथुरा और भैंसवाल के मंडल अध्यक्षों से सोमवार को बैठक की और चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. ललित बत्रा ने बताया कि हमने सारी चुनावी रणनीतियां हल्के की समस्याओं को देखते हुए बनाई हैं.

एक सवाल का जवाब देते हुए बत्रा ने कहा कि हमारी सरकार का विधायक ना होते हुए भी यहां सड़कों का जाल बिछा दिया गया और हुड्डा ने 10 साल की सरकार में हल्कावासियों को पानी तक मुहैया नहीं करवाया. पिछले 10 साल की हुड्डा सरकार से ज्यादा विकास कार्य हमारी 6 साल की सरकार ने किए हैं. जो आज धरातल पर भी दिखाई दे रहे हैं. ये उपचुनाव तो केवल और केवल बरोदा के विकास के लिए है और बरोदा की जनता बीजेपी पर विश्वास जता रही है. इस उपचुनाव में बरोदा की जनता भूपेंद्र हुड्डा को हार का रास्ता दिखाएगी.

प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह-संयोजक प्रवीण जैन ने कहा कि 'घर-घर नल, हर घर शुद्ध जल' इस नारे के तहत प्रत्येक घर में मुफ्त में पानी पहुंचाया जा रहा है. भूपेंद्र हुड्डा के राज में यहां एक भी सड़क पक्की नहीं थी, लेकिन इस सरकार ने 6 साल में दो हाईवे बनवा दिए हैं.

बीजेपी 'हरियाणा एक, हरियाणवी एक' के नारे से हरियाणवीयों के विकास के लिए तत्पर है. भूपेंद्र हुड्डा ने दस साल में हल्के को एक भी कॉलेज नहीं दिया, लेकिन बीजेपी सरकार ने हल्के का विधायक ना होते हुए भी 2 कॉलेज दे दिए. भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में खराब फसल का भी मुआवजा नहीं मिलता था, लेकिन आज बीजेपी की सरकार में प्रत्येक किसान के खाते में 6 हजार रुपये आ रहे हैं और फसल एमएसपी से ज्यादा मूल्यों पर बिक रही है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों से किसान नाराज नहीं है, नाराज हैं तो केवल और केवल राजनीतिक दल.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details