सोनीपत: नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सोनीपत नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने ललित बत्रा को मेयर पद के लिए चुना है. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान ललित बत्रा ने कहा कि चुनाव में विकास का मुद्दा प्रमुख रहेगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ललित बत्रा ने कहा कि मैंने किसी भी दावेदार को टिकट में नहीं पिछड़ा है. हमारे यहां किसी ना किसी कार्यकर्ता को टिकट मिलनी होती है, बीजेपी ने मुझ पर विश्वास जताया है.
नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है मैं बीजेपी का पुराना कार्यकर्ता- ललित
ललित बत्रा ने कहा कि मैं आज से नहीं जब नौवीं क्लास में पढ़ता था, तब से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. आपातकाल में सत्याग्रह करने वाला मैं सबसे युवा बीजेपी कार्यकर्ता होता था, उन्होंने कहा कि चुनौतियों को मैं दरकिनार करता हूं, मैं हरियाणा का चुनाव का प्रभारी भी रहा हूं और मैंने अन्य राज्यों में भी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाए हैं.
किसान आंदोलन के सवाल पर ललित बत्रा ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही किसानों की हितैषी पार्टी रही है और हमारी सरकार की लगातार किसानों से बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि इसका कोई ना कोई हल निकलवा लिया जाएगा और किसान हमेशा राष्ट्रवाद भी होते हैं और वो विकास को वोट देते हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने तय किए नगर निगम मेयर उम्मीदवार, जानिए कहां से किसे मिला टिकट
ललित बत्रा ने कहा कि अबकी बार चुनाव में विकास का मुद्दा रहने वाला है, क्योंकि जब मैं हरियाणा ब्यूरो इंटरप्राइजेज का चेयरमैन था. तब मैं पंचकूला में रह रहा था और मैंने पंचकूला की तर्ज पर अब की बार सोनीपत का विकास कराना है. क्योंकि पंचकूला को बड़े अच्छे तरीके से सरकार ने बनाया है और उसी तर्ज पर सोनीपत का भी विकास करवाया जाएगा.