गोहाना:लोगों के बैंक खातों से पैसे निकल कर फर्जीवाड़ा करने के मामले थम नहीं रहे हैं. सोनीपत जिले में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस विभाग की तरफ से अभी भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. ताजा मामला गोहाना के आदर्श नगर की रहने वाली विधवा महिला फूलवती के साथ हुआ है. किसी अज्ञात ने महिला के खाते से धोखाधड़ी करके 2 लाख 91 हजार 858 रुपये निकाल लिए.
पीड़ित विधवा महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत गोहाना सिटी थाना पुलिस को दी है. शिकायत में महिला ने बताया कि उसका खाता स्टेट बैंक में है. उनके मृतक पति रिटायर मास्टर रघबीर की पेंशन उनके खाते में आती थी. अभी तक कुल जमा राशि 2,91,858 रुपये थी, लेकिन किसी अज्ञात शख्स ने उनके साथ धोखाधड़ी करके उस राशि को निकाल लिया. महिला ने बताया कि उनके पास किसी का भी कोई फोन नहीं आया है. फिर भी उनके खाते से पैसे निकल गए.