सोनीपत: कोरोना वायरस के बाद जिन इलाकों को संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने सील कर दिया है, उन इलाकों में बसे लोगों की शायद प्रशासन सुध लेने भूल गया. मोहन नगर इलाके में कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद इस कालोनी को पूरी तरह से सील कर दिया है. प्रदेश सरकार के तमाम दावों की हकीकत जानी ईटीवी भारत की टीम ने.
सोनीपत की मोहन नगर कालोनी में गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. उपचार के लिए युवक को खानपुर मेडिकल में भर्ती करवाया हुआ है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस पूरी कालोनी को सील कर दिया.