सोनीपत: कुंडली गांव में गंदे पानी की निकासी (Dirty water drainage kundli village) का समाधान नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कुंडली नगर पालिका कार्यालय (Municipality Office Kundli Village Kundli) के बाहर पहले जमकर प्रदर्शन किया और उसके बाद कार्यालय पर ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने कहा कि हमने कई बार अधिकारियों से पानी निकासी की गुहार लगाई, लेकिन हर बार हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला. जब अधिकारी गांव के ही पानी निकासी का समाधान नहीं कर पा रहे तो ये कार्यालय किस काम का है.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में गंदे पानी की निकासी (Dirty water drainage kundli village) का कोई भी समाधान अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है. ग्रामीण इसकी शिकायत विधायक, सांसद और अधिकारियों तक कर चुके हैं. हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला. कुंडली गांव के लोगों का कहना है कि कुंडली गांव में ग्रामीणों के अलावा बाहर के लोग भी रहते हैं. इस गांव में करीब दो लाख के जनसंख्या है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Haryana) अपने भाषणों में कहते हैं कि एक औद्योगिक क्षेत्र कुंडली में है.