हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गंदे पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नगर पालिका कार्यालय पर जड़ा ताला - गंदे पानी की निकासी ग्रामीण प्रदर्शन कुंडली गांव

कुंडली गांव में गंदे पानी की निकासी (Dirty water drainage kundli village) को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. कुंडली नगर पालिका कार्यालय (Municipality Office Kundli Village Kundli) पर ताला जड़कर नारेबाजी की.

Municipality Office Kundli Village Kundli
Municipality Office Kundli Village Kundli

By

Published : Aug 23, 2021, 2:27 PM IST

सोनीपत: कुंडली गांव में गंदे पानी की निकासी (Dirty water drainage kundli village) का समाधान नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कुंडली नगर पालिका कार्यालय (Municipality Office Kundli Village Kundli) के बाहर पहले जमकर प्रदर्शन किया और उसके बाद कार्यालय पर ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने कहा कि हमने कई बार अधिकारियों से पानी निकासी की गुहार लगाई, लेकिन हर बार हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला. जब अधिकारी गांव के ही पानी निकासी का समाधान नहीं कर पा रहे तो ये कार्यालय किस काम का है.

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में गंदे पानी की निकासी (Dirty water drainage kundli village) का कोई भी समाधान अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है. ग्रामीण इसकी शिकायत विधायक, सांसद और अधिकारियों तक कर चुके हैं. हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला. कुंडली गांव के लोगों का कहना है कि कुंडली गांव में ग्रामीणों के अलावा बाहर के लोग भी रहते हैं. इस गांव में करीब दो लाख के जनसंख्या है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Haryana) अपने भाषणों में कहते हैं कि एक औद्योगिक क्षेत्र कुंडली में है.

ग्रामीणों के मुताबिक सीएम दावा करते हैं कि हमने अपनी जमीन कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में दी है, लेकिन हम अब अपने गांव में ही नहीं रह पा रहे हैं. ग्रामीणों ने सीएम से अपील करते हुए कहा कि वो उनकी समस्या की तरफ ध्यान दें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सीवर पाइपलाइन फटने से फ्लाई ओवर का बड़ा हिस्सा गिरा, देखें वीडियो

ग्रामीणों ने कहा कि कुंडली गांव में कोई भी रास्ता ऐसा नहीं है जहां पर पानी नहीं भरा हुआ है. पूरे गांव में सभी गलियों में दो से तीन 3 फीट पानी भरा हुआ है. एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर का खतरा है तो दूसरी तरफ गंदे पानी के कारण अन्य बीमारियों का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों ने कहा अगर अब भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तो वो बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे. सभी ग्रामीणों ने मिलकर हरियाणा सरकार से गंदे पानी की निकासी की समस्या के समाधान की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details