सोनीपत:हरियाणा सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस के दावे कर रही है. लेकिन हरियाणा सरकार के कर्मचारी इन दावों को हवा हवाई कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सोनीपत से निकल कर सामने आया है. जहां पर आज हरियाणा विजिलेंस टीम ने सोनीपत के कुंडली थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में धर दबोचने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी सुरेंद्र कुमार रिश्वत के रुपये लेकर मौके से फरार हो गया.
वहीं, विजिलेंस टीम ने रोहतक में आरोपी के खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने विजिलेंस में शिकायत दी, कि कुंडली थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार उन पर झूठे केस में फंसाने का दबाव बना रहा है. साथ ही उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है. जिसके सबूत पीड़ित पक्ष ने विजिलेंस को भी दिए.
जिसके बाद विजिलेंस ने उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पीड़ित को रिश्वत की रकम देकर उससे मिलने भेजा. तो वह रिश्वत के 1 लाख रुपये लेकर मौके से फरार हो गया और हरियाणा विजिलेंस हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे. लेकिन हरियाणा विजिलेंस ने इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के खिलाफ रोहतक में करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.