सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. आज फिर सोनीपत कुंडली बॉर्डर से जंतर-मंतर पर किसानों का जत्था रवाना हो गया. आपको बता दें कि 22 जुलाई से किसानों का एक जत्था जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के विरोध में किसान संसद लगा रहा है. मंगलवार को इस विरोध प्रदर्शन को छठा दिन हो गया है, और किसानों और सरकार के बीच में गतिरोध लगातार बना हुआ है.
जब से संसद का मानसून सत्र चला है किसान संगठन सरकार को घेरने के लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं. इसी रणनीति के तहत 22 जुलाई से किसान लगातार जंतर मंतर पर किसान संसद लगाकर इन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार का विरोध कर रहे हैं. आज भी सोनीपत कुंडली बॉर्डर से 200 किसानों का एक जत्था 5 बसों में सवार होकर जंतर मंतर पर निकल गया.