हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Farmers Protest Jantar-mantar: कुंडली बॉर्डर से रवाना हुए 200 किसान, भारी पुलिस तैनात

आज छठे दिन भी किसानों का जंतर मंतर (Farmers protest Jantar Mantar) पर प्रदर्शन जारी है. इसके लिए 5 बसों में 200 किसान जंतर मंतर पर रवाना हो चुके हैं.

kundali-border-farmers-protest-jantar-mantar-
कुंडली बॉर्डर से रवाना हुए 200 किसान

By

Published : Jul 27, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 11:48 AM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. आज फिर सोनीपत कुंडली बॉर्डर से जंतर-मंतर पर किसानों का जत्था रवाना हो गया. आपको बता दें कि 22 जुलाई से किसानों का एक जत्था जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के विरोध में किसान संसद लगा रहा है. मंगलवार को इस विरोध प्रदर्शन को छठा दिन हो गया है, और किसानों और सरकार के बीच में गतिरोध लगातार बना हुआ है.

जब से संसद का मानसून सत्र चला है किसान संगठन सरकार को घेरने के लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं. इसी रणनीति के तहत 22 जुलाई से किसान लगातार जंतर मंतर पर किसान संसद लगाकर इन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार का विरोध कर रहे हैं. आज भी सोनीपत कुंडली बॉर्डर से 200 किसानों का एक जत्था 5 बसों में सवार होकर जंतर मंतर पर निकल गया.

कुंडली बॉर्डर से रवाना हुए 200 किसान, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-ओपी चौटाला को माइक न देने पर किसान नेता का बड़ा बयान

इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी लोकतंत्र संसद को दिखाना चाहते हैं कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना था कि किसान सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं हम जंतर मंतर पर किसानों की संसद लगातार इन तीनों के कानूनों पर चर्चा कर रहे हैं. सरकार में बैठे नेताओं को हम दिखाना चाहते हैं कि हमारा आंदोलन और भी लंबा कर सकता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: किसानों ने ओपी चौटाला को नहीं दिया माइक, तिलमिलाकर किसान को मारी छड़ी!

Last Updated : Jul 27, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details