सोनीपत: कांग्रेस ने बरोदा उपचुनाव के लिए इंदुराज नरवाल को मैदान में उतारा है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से बात की. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने साधारण से कार्यकर्ता को चुनाव में टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि इंदुराज नरवाल बरोदा के लोगों में से निकल कर आए हैं और साधारण परिवार से संबंध रखते हैं.
कुमारी सैलजा ने कहा कि इंदुराज नरवाल की आस्था हमेशा से कांग्रेस में रही है और बरोदा की जनता यहां से उन्हें ही विजयी बनाएगी. कुमारी सैलजा ने कहा कि बरोदा के युवाओं की आस्था भी कांग्रेस में है. साथ ही हमने युवा चेहरे को टिकट दिया है जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ेगा और उन्हें भी प्रेरणा मिलेगी.
'इस सरकार से हर वर्ग परेशान है'
कुमारी सैलजा ने कहा कि आज बरोदा ही नहीं पूरा हरियाणा इस सरकार से त्रस्त हो चुका है. हरियाणा में किसान, युवा, व्यापारी हर वर्ग इस त्राही-त्राही कर रहा है. हर कोई बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की नीतियों से दुखी है. वहीं उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर गठबंधन सरकार पर हमला बोला.