सोनीपत: कुल्हाड़ी गैंग का खौफ सबसे ज्यादा सोनीपत (kulhadi gang in sonipat) में दिख रहा है. पेट्रोल पंप के कर्मचारी डर के साये में काम कर रहे हैं. पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि पुलिस जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करे वरना आने वाली 28 तारीख से पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. साथ ही खरखौदा में आ रहे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का भी विरोध करेंगे.
कुल्हाड़ी गैंग के बदमाश सोनीपत में लूट की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं. सोनीपत के पेट्रोल पंपों को निशाना बनाया जा रहा है. बुधवार को दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप को कुल्हाड़ी गैंग ने अपना निशाना बनाया. हालांकि वहां पर वह लूट नहीं कर पाए और फरार हो गए लेकिन जिस तरह का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उससे ऐसा लग रहा था कि उन में कानून नाम का कोई खौफ नहीं है.
हरियाणा में 26 अगस्त सुबह 6 बजे से बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, कुल्हाणी गैंग के खौफ में पेट्रोल पंप एसोसिएशन का फैसला कुल्हाड़ी गैंग सोनीपत पुलिस को लगातार ठेंगा दिखा रहा है. बदमाशों को पकड़ने की बात तो दूर पुलिस को इनका कोई सुराग तक नहीं मिल रहा है. जिसके कारण वह लगातार वारदात पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी और मालिक खौफ के साए में अपना काम कर रहे हैं. पेट्रोल एसोसिएशन ने बैठक करके शुक्रवार को 24 घंटे की हड़ताल का फैसला लिया है. अगर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह 28 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी चेतावनी दे चुके हैं.
पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिले में 10 अगस्त के बाद से ही चार पेट्रोल पंप और एक गैस एजेंसी पर लूट हो चुकी हैं. हमने 12 अगस्त को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था, उसके बावजूद पुलिस लापरवाह बनी हुई है. असुरक्षित माहौल में कारोबार संभव नहीं है. जिले के सभी पेट्रोल पंप 26 अगस्त की सुबह से बंद रहेंगे. जब तक लुटेरों की गिरफ्तारी होने के साथ ही सुरक्षा का भरोसा नहीं मिल जाता है, तब तक पेट्रोल पंपों पर बेमियादी हड़ताल रहेगी. इसका अल्टीमेटम एसपी, डीसी और गृहमंत्री को भेज दिया है.
कुल्हाड़ी गैंग ने इन वारदातों को दिया अंजाम
25 मार्च- जीवन नगर में महिला के गले से चेन झपटी
9 जून- घूमने निकली शिक्षा विभाग के अधिकारी के गले से चेन झपटी
13 जून- घर के बाहर बैठे आयकर विभाग के अफसर के गले से चेन झपटी
22 जून- सेक्टर 23 में महिला के गले से चेन झपटी
3 जुलाई- घर के बाहर फल खरीद रहे एक्सपोर्टर की चेन झपटी
3 जुलाई- ई-रिक्शा पर जा रही प्रीति के गले से चेन झपटी
3 जुलाई- शिक्षिका का मोबाइल व बैग झपटा
8 जुलाई- कच्चे क्वार्टर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के गले से चेन झपटी
15 जुलाई- जिम जा रहे युवक का मोबाइल झपटा
17 जुलाई- डीएवी के पास छात्रा का पर्स व मोबाइल झपटा
23 जुलाई- जीवीएम के सामने महिला के गले से चेन झपटी
28 जुलाई- ओल्ड डीसी रोड पर महिला के गले से चेन झपटी
28 जुलाई- मुरथल अड्डे पर शिक्षिका के गले से चेन झपटी
1 अगस्त- गाय को रोटी देने जा रही महिला की चेन झपटी
9 अगस्त- सीआइएसएफ के एसआइ की पत्नी की चेन झपटी
कुल्हाड़ी गैंग द्वारा लूट की घटनाएं.
10 अगस्त- बहालगढ़ रोड स्थित शिव शंकर फिलिग स्टेशन पर सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला कर सवा दो लाख की लूट.
13 अगस्त- कुंडली में करण गैस एजेंसी के सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला करके 74 हजार की लूट
14 अगस्त- खेवड़ा में बलिदानी जितेंद्र आटो पंप फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला करके 95 हजार की लूट
19 अगस्त- कुंडली में चौपड़ा पेट्रोल पंप पर एक लाख कैश की लूट
24 अगस्त- कुंडली में स्थित कारगिल शहीद श्री कृष्ण पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास
पुलिस के आला अधिकारियों ने मीडिया के कैमरे से दूरी बना ली है. पूरे मामले में बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने कहा है कि कुल्हाड़ी गैंग के विषय में सोनीपत के एसपी से लगातार बात हो रही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पेट्रोल पंप कर्मचारियों की हड़ताल पर कहा कि वह लगातार एसपी से बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि 3 से 4 दिनों में सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.