सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग इन दिनों सक्रिय (Kulhadi gang active in sonipat) है. कुल्हाड़ी गैंग सबसे पहले पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाते हैं और फिर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. बता दें कि पिछले 15 दिनों में छह बड़ी वारदातों को कुल्हाड़ी गैंग अंजाम दे चुका है. पेट्रोल पंप में बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए सोनीपत पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लिया है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 24 घंटे के लिए सभी पेट्रोल पंप को बंद रखने का ऐलान किया है. पेट्रोल पंप बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कहां कितनी वारदातें :सीसीटीवी की तस्वीरें सोनीपत के अलग-अलग पेट्रोल पंप से बरामद की गई है. कुल्हाड़ी गैंग (Axe gang in Sonipat) ने सबसे पहले 10 अगस्त को बहालगढ़ रोड स्थित शिव शंकर फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और सवा दो लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे. इसके बाद उन्होंने 13 अगस्त को गैस एजेंसी के सेल्समेन पर कुल्हाड़ी से हमला किया और 74 हजार रुपए लुटे थे.
14 अगस्त को सीआरपीएफ कैंप के सामने सीट बलिदानी जितेंद्र ऑटो पंप फिलिंग स्टेशन पर कुल्हाड़ी से सेल्समैन पर हमला करते हुए 95 हजार रुपए लुटे थे. तो कुंडली थाना क्षेत्र में दो बड़ी लूट की वारदातों को गैंग ने 19 अगस्त और 24 अगस्त को अंजाम दिया था. लगातार बढ़ रही लूट की वारदातों से नाराज पेट्रोल पंप एसोसिएशन (Sonipat Petrol Pump Association) ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पेट्रोल पंप को बंद रखने का ऐलान किया और 28 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का भी फरमान जारी किया है.