हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग सक्रिय, लूट की बढ़ती वारदातों से नाराज पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने किया हड़ताल - petrol pump association protest in sonipat

पिछले 15 दिनों से हरियाणा सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग का आतंक पेट्रोल पंप पर बना हुआ है. यह गैंग पेट्रोल पंप सेल्समैन को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. बढ़ती लूट की घटना को देखते हुए पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

ax gang active in sonipat
सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग सक्रिय

By

Published : Aug 26, 2022, 1:42 PM IST

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग इन दिनों सक्रिय (Kulhadi gang active in sonipat) है. कुल्हाड़ी गैंग सबसे पहले पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाते हैं और फिर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. बता दें कि पिछले 15 दिनों में छह बड़ी वारदातों को कुल्हाड़ी गैंग अंजाम दे चुका है. पेट्रोल पंप में बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए सोनीपत पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लिया है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 24 घंटे के लिए सभी पेट्रोल पंप को बंद रखने का ऐलान किया है. पेट्रोल पंप बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कहां कितनी वारदातें :सीसीटीवी की तस्वीरें सोनीपत के अलग-अलग पेट्रोल पंप से बरामद की गई है. कुल्हाड़ी गैंग (Axe gang in Sonipat) ने सबसे पहले 10 अगस्त को बहालगढ़ रोड स्थित शिव शंकर फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और सवा दो लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे. इसके बाद उन्होंने 13 अगस्त को गैस एजेंसी के सेल्समेन पर कुल्हाड़ी से हमला किया और 74 हजार रुपए लुटे थे.

सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग सक्रिय

14 अगस्त को सीआरपीएफ कैंप के सामने सीट बलिदानी जितेंद्र ऑटो पंप फिलिंग स्टेशन पर कुल्हाड़ी से सेल्समैन पर हमला करते हुए 95 हजार रुपए लुटे थे. तो कुंडली थाना क्षेत्र में दो बड़ी लूट की वारदातों को गैंग ने 19 अगस्त और 24 अगस्त को अंजाम दिया था. लगातार बढ़ रही लूट की वारदातों से नाराज पेट्रोल पंप एसोसिएशन (Sonipat Petrol Pump Association) ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पेट्रोल पंप को बंद रखने का ऐलान किया और 28 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का भी फरमान जारी किया है.

पेट्रोल भराने वालों को परेशानी:पेट्रोल पंप के बंद होने से रोज की आवाजाही करने वाले लोगों को पेट्रोल भराने में अब परेशानी आ रही है. वाहन चालकों का कहना है कि पुलिस को बदमाशों को गिरफ्तार कर लेना (petrol pump association protest in haryana) चाहिए. सोनीपत पेट्रोल पंप पर एक बाइक सवार ने बताया कि उन्हें बहालगढ़ दाह संस्कार में शामिल होने जाना था, लेकिन जब वह सोनीपत पहुंचे तो उनकी बाइक में तेल खत्म हो गया जिसके चलते अब वह आगे नहीं जा पा रहे हैं. पेट्रोल पंप संचालक से पेट्रोल देने की गुजारिश भी की, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी.


पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने की एक दिन की हड़ताल: पेट्रोल पंप एसोसिएशन के आवाहन पर सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने पेट्रोल पंप बंद कर रखे हैं और किसी भी वाहन चालक को ईंधन नहीं दिया जा रहा है. इस पूरे मामले में चंदन पेट्रोल पंप के मैनेजर नरेंद्र ने बताया कि कुल्हाड़ी गैंग लगातार पेट्रोल पंप को निशाना बना रहा है. सेल्समेन को घायल करके लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है जिसके चलते एक दिन की हड़ताल कर रखी है और 28 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा (petrol pump association protest in sonipat) सकते हैं. वहीं इस पूरे मामले में सोनीपत पुलिस के आलाधिकारियों का किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, लूट की वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details