हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव के वक्त तो गोहाना को जिले की जगह प्रदेश भी बना कर सकती है बीजेपी- कुलदीप शर्मा - गोहाना को जिला बनाने की मांग

गोहाना के जिला बनने से पहले राजनीति शुरू हो चुकी है. जेजेपी के सभी नेता तो बरोदा उपचुनाव में लोगों के बीच में यही प्रचार कर रहे हैं कि आने वाले समय में गोहाना को जिला घोषित किया जा सकता है, लेकिन बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है. इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है.

kuldeep sharma strikes on bjp on gohana district issue
कुलदीप शर्मा का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Jul 29, 2020, 7:22 PM IST

सोनीपत: जेजेपी लगातार कह रही है गोहाना को जिला बनाया जाएगा, लेकिन फिलहाल बीजेपी इस पर कुछ भी नहीं बोल रही है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं का कहना है कि गोहाना को जिला बनाने के लिए गठबंधन सरकार राजनीति कर रही है. पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि उपचुनाव के कारण ऐसी बात हो रही है. चुनाव के दौरान सरकार गोहाना को जिला क्या प्रदेश भी बना सकती है.

पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि गोहाना की जनता गोहाना को जिला बनाने के हक में है तो कांग्रेस भी उनके साथ है, लेकिन प्रदेश सरकार चुनावी स्टंट कर जनता को बरगला रही है.

देखिए रिपोर्ट.

पढ़ें- आ गया राफेल, अंबाला एयरबेस पर पांचों लड़ाकू विमानों की लैंडिंग

गोहाना को जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही है. जनता को कांग्रेस से भी यही उम्मीद थी कि गोहाना को भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपना गढ़ मानते हैं और जिला भी बना सकते हैं, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिला नहीं बनाया. ऐसे में अब लोग बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं. गठबंधन सरकार की तरफ से बयान भी आ रहे हैं कि गोहाना को जिला बनाया जाएगा, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि कब तक गोहाना वासियों को जिले की सौगात मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details