सोनीपत: जेजेपी लगातार कह रही है गोहाना को जिला बनाया जाएगा, लेकिन फिलहाल बीजेपी इस पर कुछ भी नहीं बोल रही है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं का कहना है कि गोहाना को जिला बनाने के लिए गठबंधन सरकार राजनीति कर रही है. पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि उपचुनाव के कारण ऐसी बात हो रही है. चुनाव के दौरान सरकार गोहाना को जिला क्या प्रदेश भी बना सकती है.
पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि गोहाना की जनता गोहाना को जिला बनाने के हक में है तो कांग्रेस भी उनके साथ है, लेकिन प्रदेश सरकार चुनावी स्टंट कर जनता को बरगला रही है.