हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज अखबारी नेता हैं, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता -कुलदीप शर्मा - कुलदीप शर्मा का बीजेपी निशाना

पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने फरीदाबाद हत्याकांड को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. आम लोगों का विश्वास सरकार से धीरे-धीरे उठ रहा है.

Kuldeep Sharma statement on Faridabad murder case
अनिल विज अखबारी नेता है, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता -कुलदीप शर्मा

By

Published : Oct 28, 2020, 9:47 AM IST

सोनीपत:पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने फरीदाबाद हत्याकांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कुलदीप शर्मा का कहना है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस घटना की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब हरियाणा के फरीदाबाद में कॉलेज से वापस आ रही छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई और पानीपत में एक महिला पर एसिड अटैक किया गया.

कुलदीप शर्मा ने कहा कि धीरे-धीरे जनता का विश्वास सरकार से कमजोर होता जा रहा है. शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हरियाणा क्राइम के मामले में बिहार से आगे निकल गया है. आज सामान्य आदमी के मन में डर का माहौल है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था को चौपट हो गई है.

अनिल विज अखबारी नेता है, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता -कुलदीप शर्मा

बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव कांग्रेस संगठित होकर लड़ रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं को जन समर्थन मिल रहा है उसे देख कर लग रहा है कि कांग्रेस भारी बहुमत से यहां पर जीत दर्ज करेगी. कुलदीप शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी मौसम है. इसलिए बीजेपी नेताओं को बरोदा की याद आ रही है. इन लोग तो यहां 6 साल से आए भी नहीं थे.

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में बरोदा हल्के को हमने बहुत सारे प्रोजेक्ट दिए. जिसमें महिला कॉलेज, खानपुर पीजीआई और आईएमटी, लाठजोली में रेल कोच फैक्ट्री थी. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस ले गए और हमारे लगाए गए प्रोजेक्टों को बीजेपी अपने प्रोजेक्ट बता रही है. इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो द्वारा मध्यवर्ती चुनाव के बयान पर बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि मैं उनके बयानों पर सहमत नहीं हूं.

ये भी पढ़ें:बरोदा विधानसभा के ये 10 गांव चुनाव नतीजे बदलने का रखते हैं दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details