सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन 12वें दिन भी जारी है. इन 12 दिनों में किसानों को कई संगठनों और पार्टियों का साथ मिला है. कांग्रेस भी किसान आंदोलन और भारत बंद का समर्थन कर चुकी है. इस बारे में कांग्रेस नेता और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
कुलदीप शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पहले ये प्रचारित किया जा रहा था कि ये आंदोलन केवल पंजाब का है, लेकिन अब आप देख सकते हो कि इस आंदोलन में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु कर्नाटक और अन्य प्रदेशों के लोग भी सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और अलग-अलग जगह पहुंच रहे हैं. बीजेपी सरकार बैकफुट पर है और किसानों की मांग मानने के लिए उनको मजबूर होना पड़ेगा.
'CM मनोहर लाल की राशि में हुआ शनि का प्रवेश, जल्द गिर जाएगी सरकार' उन्होंने आगे कहा कि चार दौर की बातचीत हो चुकी है और कल भारत बंद का ऐलान है. हम कांग्रेस के लोग किसानों के साथ खड़े हैं, निश्चित रूप से सरकार को 9 तारीख को झुकना पड़ेगा. कुलदीप शर्मा ने कहा कि तीन कृषि कानूनों में जो बात किसानों ने उठाई है. उसमें सबसे पहली बात है एमएसपी की गारंटी और दूसरी जो प्राइवेट सिस्टम सरकार ने बनाया है इन कानूनों में और आढ़तियों को खत्म करने का हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं.
कुलदीप शर्मा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 अगस्त से मनोहर लाल खट्टर की राशि में शनि का प्रवेश हो गया है और अब ये सरकार खतरे में है, क्योंकि निर्दलीय विधायकों का समर्थन लगातार वापस हो रहा है और किसानों की बात करके सत्ता में आए डिप्टी सीएम इस पूरे मामले में चुप हैं. मैं जननायक जनता पार्टी के विधायकों की तारीफ करना चाहता हूं कि वो किसानों के समर्थन में आए हैं जिस तरह से हालात बन रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि हरियाणा में मध्यवर्ती चुनाव हो सकते हैं.
ये भी पढ़िए:1965 और 1971 की लड़ाई लड़ चुके रिटायर्ड फौजी जोगेंदर सिंह पहुंचे सिंघु बॉर्डर