हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विवादित टिप्पणी को लेकर कुलदीप शर्मा ने जेपी दलाल से मांगी माफी

विवादित टिप्पणी को लेकर कुलदीप शर्मा ने जेपी दलाल से माफी मांग ली है. कुलदीप शर्मा ने जेपी दलाल के गोत्र पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद दलाल खाप विरोध पर उतर आया था. कुलदीप शर्मा ने कहा कि उनके ये शब्द नासमझी में निकले हैं.

kuldeep sharma apolgy to agriculture minister jp dalal for his remarks
kuldeep sharma apolgy to agriculture minister jp dalal for his remarks

By

Published : Oct 22, 2020, 9:56 PM IST

सोनीपत: कृषि मंत्री जेपी दलाल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने माफी मांग ली है. कुलदीप शर्मा ने बरोदा उपचुनाव के दौरान आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कृषि मंत्री जेपी दलाल के बारे में की गई टिप्पणी पर माफी मांगी है. कुलदीप शर्मा ने कहा के वे कृषि मंत्री जेपी दलाल का सम्मान करते हैं.

कुलदीप शर्मा ने जेपी दलाल से मांगी माफी

उन्होंने कहा कि नासमझी व वक्त के झोंके में ये शब्द निकले हैं. इसके लिए वे कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ ही समस्त दलाल खाप से माफी मांगते हैं. बता दें कि कुलदीप शर्मा पटेल नगर स्थित एक निजी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. कुलदीप शर्मा ने कहा कि उन्हें खेद है कि उनके द्वारा गलत व्यक्तिगत टिप्पणी की गई है, जो नहीं की जानी चाहिए थी और न ही भविष्य कभी कहीं जानी चाहिए.

विवादित टिप्पणी को लेकर कुलदीप शर्मा ने जेपी दलाल से मांगी माफी, देखें वीडियो

'पूरे दलाल खाप का करते हैं सम्मान'

उन्होंने कहा कि वे कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ ही समस्त दलाल खाप का सम्मान करते हैं और आशा करते हैं उनके द्वारा की गई गलती से की गई टिप्पणी के लिए उन्हें सभी क्षमा करेंगे. कुलदीप शर्मा ने बरोदा उपचुनाव पर कहा कि प्रदेश में पिछले छह वर्षों से बीजेपी की सरकार है.

लोगों को आशाएं थी कि प्रदेश में बीजेपी विकास कार्य करवाएगी, बेरोजगारी दूर करेगी, किसानों की आय में वृद्धि होगी, व्यापार बढ़ेगा, गरीबी दूर होगी, लेकिन छह वर्षों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल दिशाहीन सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों का निराश किया है.

किसानों को लेकर सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर किसान व मजदूर इस सरकार से पूरी तरह से निराश हैं. जीरी की फसल के रेट नहीं मिले और किसानों की कमर तोड़ने के लिए तीन विधेयक इस सरकार द्वारा पारित कर दिए गए जिससे किसानों में भारी रोष है.

बरोदा विधानसभा में सभी वर्ग व जाति के किसान हैं, जो बीजेपी से पूरी तरह से असंतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस में आस्था है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान बरोदा में काफी विकास किए और किसानों की आय बढ़ाने का काम किया था.

ये भी पढ़ें- झज्जर: दलाल खाप ने कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा का पुतला फूंका, ये है पूरा मामला

ये था पूरा विवाद

बता दें कि कुलदीप शर्मा ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के बहाने दलाल गोत्र पर टिप्पणी की थी. ये टिप्पणी कुलदीप शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में की थी. जिसके चलते दलाल खाप नाराज हो गई. दलाल खाप ने दो टूक कहा था कि कुलदीप शर्मा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेपी दलाल से माफी मांगें, जिसके बाद कुलदीप शर्मा ने तुरंत अपने बयान पर कृषि मंत्री जेपी दलाल से माफी मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details