सोनीपत: कृषि मंत्री जेपी दलाल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने माफी मांग ली है. कुलदीप शर्मा ने बरोदा उपचुनाव के दौरान आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कृषि मंत्री जेपी दलाल के बारे में की गई टिप्पणी पर माफी मांगी है. कुलदीप शर्मा ने कहा के वे कृषि मंत्री जेपी दलाल का सम्मान करते हैं.
कुलदीप शर्मा ने जेपी दलाल से मांगी माफी
उन्होंने कहा कि नासमझी व वक्त के झोंके में ये शब्द निकले हैं. इसके लिए वे कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ ही समस्त दलाल खाप से माफी मांगते हैं. बता दें कि कुलदीप शर्मा पटेल नगर स्थित एक निजी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. कुलदीप शर्मा ने कहा कि उन्हें खेद है कि उनके द्वारा गलत व्यक्तिगत टिप्पणी की गई है, जो नहीं की जानी चाहिए थी और न ही भविष्य कभी कहीं जानी चाहिए.
'पूरे दलाल खाप का करते हैं सम्मान'
उन्होंने कहा कि वे कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ ही समस्त दलाल खाप का सम्मान करते हैं और आशा करते हैं उनके द्वारा की गई गलती से की गई टिप्पणी के लिए उन्हें सभी क्षमा करेंगे. कुलदीप शर्मा ने बरोदा उपचुनाव पर कहा कि प्रदेश में पिछले छह वर्षों से बीजेपी की सरकार है.
लोगों को आशाएं थी कि प्रदेश में बीजेपी विकास कार्य करवाएगी, बेरोजगारी दूर करेगी, किसानों की आय में वृद्धि होगी, व्यापार बढ़ेगा, गरीबी दूर होगी, लेकिन छह वर्षों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल दिशाहीन सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों का निराश किया है.