सोनीपत:बरोदा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव प्रचार तेज हो गया है. वहीं इस दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. अब शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में एक तरफ चौधर मांगने वाले कांग्रेसी हैं तो दूसरी तरफ सेवा चाहने वाली भाजपा-जजपा है. अब निर्णय जनता को करना है कि उनकी सेवा कौन करेगा.
सुनिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने महर्षि वाल्मीकि जयंती व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि ये महत्वपूर्ण दिवस शत-प्रतिशत भाजपा-जजपा की जीत सुनिश्चित करेगा. राम को राम बनाने वाले महर्षि वाल्मीकि ही थे, जिन्होंने महान ग्रंथ रामायण की रचना की.
ये भी पढ़ें-मशहूर हरियाणवी लोक कलाकारों ने गीतों-रागणियों के जरिए पेश किया हरियाणा के सतरंगी रंग
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा-जजपा जनता से उसकी सेवा के लिए सहयोग चाहती है ताकि सारे पिछड़ों को भी विकास के पथ पर आगे लाया जाए. जबकि चौधर मांगने वालों के शासन में जनता परिणाम देख चुकी है.