हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: बाबा राम रहीम पैरोल वापसी की अर्जी पर जेल मंत्री का बड़ा बयान - krishan lal pawar

जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बाबा राम रहीम की अर्जी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चाहे आम आदमी हो या चाहे राम रहीम हो, ऐसे सभी लोगों को पैरोल लेने का अधिकार है.

कृष्ण लाल पवार,जेल मंत्री, हरियाणा

By

Published : Jul 5, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 6:59 PM IST

सोनीपत: हत्या और यौन शोषण के मामले में जेल में बंद बाबा राम रहीम ने पैरोल की अर्जी दी थी. बाबा राम रहीम की पैरोल की अर्जी को लेकर बहुत विवाद हुआ था जिसके बाद बाबा राम रहीम ने पैरोल की अर्जी वापस ले ली थी.

वहीं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बाबा राम रहीम की अर्जी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चाहे आम आदमी हो या चाहे राम रहीम हो, ऐसे सभी लोगों को पैरोल लेने का अधिकार है जिनका जेल के अंदर आचार और व्यवहार अच्छा रहा हो. बाबा राम रहीम का जेल में व्यवहार सही पाया गया. जेल मंत्री ने कहा कि जेल प्रशासन और जिला प्रशासन की रिपोर्ट आने से पहले राम रहीम ने अपनी अर्जी वापस ले ली थी.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ को तोहफा, 23 करोड़ की लागत से बस अड्डा बनकर तैयार

गौरतलब है कि बाबा राम रहीम की पैरोल की अर्जी को लेकर बीजेपी सरकार को विपक्ष लगातार घेर रहा था. वहीं सरकार बाबा राम रहीम के आचरण को सही बताती रही है. वहीं जेल मंत्री ने कहा है कि एक साल बाद पैरोल लेने का अधिकार सभी को है.

Last Updated : Jul 5, 2019, 6:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details