सोनीपत:किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी की ओर से किसान-मजदूर फेडरेशन (kisan mazdoor federation) बनाया गया है. इस फेडरेशन का ऐलान भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किया है. सोनीपत में हुई बैठक के बाद चढूनी ने इसका ऐलान किया है.
चढूनी ने इस फेडरेशन में पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेशों के 38 संगठनों के शामिल होने का दावा किया है. चढ़ूनी ने कहा कि किसान-मजदूर फेडरेशन के जरिए किसान आंदोलन को तो मजबूती मिलेगी ही. साथ ही इसके जरिए देशभर में चल रहे दूसरे आंदोलनों को भी उठाया जाएगा.
संचालन के लिए बनेगी 5 सदस्यीय कमेटी
चढूनी ने कहा कि इस फेडरेशन के जरिए देशभर के सभी किसानों और संगठनों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा. इसके संचालन के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने ये भी दावा किया है कि किसान-मजदूर फेडरेशन असल में संयुक्त किसान मोर्चे का सहयोगी होगा. किसान-मजदूर फेडरेशन का काम स्थाई होगा. इस आंदोलन के अलावा भी किसी राज्य में कोई संगठन आंदोलन करता है तो उसका भी सहयोग किया जाएगा.